विद्युत कनेक्शन जारी करने के लिए शहर के 32 सहायक अभियंता कार्यालयों पर कल शिविर शुरू हुए।
पहले दिन शिविर स्थलों करीब 351 लोगों ने विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया,
जिसमें जयपुर विद्युत वितरण निगम ने 142 कनेक्शन जारी किए।
वहीं करीब 339 लोगों ने डिमांड नोटिस जारी किए गए।
कोविड 19 को लेकर जारी की गई गाइडलाइन की पालना के साथ शहर के 32 सहायक अभियंता कार्यालयों पर शिविर शुरू हुए,
हालांकि एक साथ अधिक लोग शिविर स्थलों पर नहीं पहुंचे।
यह भी पढे: शादी-समरोह में 50 लोगों की बाध्यता हटाने की उठी मांग
अधीक्षण अभियंता एस.के. राजपूत ने बताया कि जयपुर शहर में शिविर 9 सितंबर तक लगाए जाएंगे।
शिविर में लोगों से आवेदन लेकर विद्युत कनेक्शन जल्द जारी करने की कार्रवाई की जा रही है।
कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए उपभोक्ताओं के लिए टोकन व्यवस्था की गई है।
लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करना जरूरी है।
शिविर में पहले दिन 351 आवेदन आए है।
इसमें जेईएन ने मौका रिपोर्ट कर करीब 142 लोगों के कनेक्शन जारी कर दिए है।
339 लोगों को डिमांड नोटिस जारी किए। शिविर 9 सितंबर तक लगेंगे।
यहां आए आवेदन
शहर में सर्वाधिक आवेदन बाहरी क्षेत्रों के कार्यालयों में आए।
पुराना घाट सहायक अभियंता कार्यालय में सर्वाधिक 46 उपभोक्ताओं ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया।
इसके बाद झोटवाड़ा स्थित करधनी कार्यालय में 44 आवेदन आए।
यह भी पढे: जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नहीं खंगालने पड़ेंगी रिकॉर्ड की पोथिया
इसके अलावा भांकरोटा में 18, विंदायका में 23, आमेर में 25, मानसरोवर में 19 सांगानेर में 38, प्रतापनगर में 22, जगतपुरा में 17, मुरलीपुरा में 17 आदवेन आए।
शादी-समरोह में 50 लोगों की बाध्यता हटाने की उठी मांग
शादी-समारोह में 400 लोगों की अनुमति की मांग को लेकर कल लोगों ने रैली निकाली।
लोग होटल हवेली पर एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए स्टेच्यू सर्किल पहुंचे।
लोगों ने शादी-समारोह में 50 लोगों की बाध्यता हटाने की मांग की।
इसके बाद जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
शादी-समारोह से जुड़े ट्रेड व्यापारी, टेंट डीलर्स, कैटरिंग डीलर्स, विवाह स्थल संचालक, लाइट डेकोरेटर,
हलवाई जनरेटर ऑपरेटर, फ्लावर डेकोरेटर, घोड़ी बैंड लवाजमा,
डीजे साउंड आदि विभिन्न यूनियनों से जुड़े लोग एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए स्टेच्यू सर्किल तक रैली निकाली।
इस दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की।
व्यापारियों ने जैसे-तैसे अब तक अपनी जीविका चला ली, लेकिन अब मुश्किल हो गया।