-
63 नए संक्रमित मरीजों के साथ 2773 पहुंची पॉजिटिवों की संख्या
-
प्रदेश में कोरोना के 63 नए मरीज मिले, 105 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
सीकर जिले में कोविड 19 से स्वस्थ हुए 161 जने अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे।
इसके लिए उन्होंने प्रशासन को लिखित आशय पत्र दे दिया है।
एडीएम जयप्रकाश नारायण ने बताया कि,
“सीकर के 37, खण्डेला के 35, लक्ष्मणगढ़ के 30, श्रीमाधोपुर के 12, दांतारामगढ़ के 18, फतेहपुर के 14, नीमकाथाना के 13 व रामगढ़ शेखावाटी के कोरोना जंग जीत चुके 2 लोग प्लाजमा डोनेट करने को तैयार हुए हैं।”
इनका ब्लड सैंपल लेकर आवश्यकतानुसार प्लाज्मा लिया जाएगा।
उधर, जिले में बुधवार को फिर कोरोना के 63 नए मरीज मिले। वहीं, 105 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
इसके बाद सीकर जिले में अब के कुल कोराना मरीजों की संख्या 2773 व कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 2090 पहुंच गई।
आज यहां मिले कोरोना पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि,
“को सीकर जिले में सबसे ज्यादा मरीज कूदन इलाके में मिले। यहां 17 कोरोना पॉजिटिव मिले।
इसके अलावा फतेहपुर ब्लॉक से 12, सीकर शहर व पिपराली ब्लॉक से 9-9, खण्डेला ब्लॉक से 8, लक्ष्मणगढ ब्लॉक से 6, ताथा दांतारामगढ़ ब्लॉक से 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए।”
डेयरी व सैलून संचालक पॉजिटिव
खंडेला ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों में सैलून संचालक व डेयरी संचालक के अलावा व्यापारी भी शामिल है।
बीसीएमएचओ डॉ. नरेश पारीक ने बताया कि,
“हैयर सैलुन व डेयरी संचालक बामनवास निवासी है। इसी तरह दायरा में पॉजिटिव आई महिला के पति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके क्लॉज कांटेक्ट में आने पर महिला संक्रमित हुई है।”
बुधवार को लिए 825 सैम्पल
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला ने बताया कि,
“विभाग की ओर से अब तक 76 हजार 235 सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 71 हजार 969 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं 1013 सैम्पल की जांच अभी प्रक्रियाधीन है। बुधवार को जिले से 825 नए सैम्पल लिए गए है। इनमें दांता क्षेत्र में 77, फतेहपुर ब्लॉक में 211, खण्डेला ब्लॉक में 79, कूदन ब्लॉक में 19, लक्ष्मणगढ में 58, नीमकाथाना में 76, पिपराली ब्लॉक में 150, श्रीमाधोपुर क्षेत्र में 77 तथा सीकर शहर में 79 सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिए गए हैं।”
कोटा में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिलें 266 पॉजिटिव
कोटा में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ।
दिनभर में 266 नए कोरोना संक्रमित मरीज रिपोर्ट किए गए और 5 मरीजों की मौत हो गई।
कोटा में अब कुल 5121 मरीज हो चुके हैं।
वहीं 98 मरीजों की मौत हो चुकी है।
अगस्त में 63 मरीजों की मौत के साथ कोटा अब प्रदेश में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।
अप्रैल से जुलाई तक कोटा में सिर्फ 35 मरीजों की मौत हुई थी।
कोटा में कोरोना अब कहर बरपा रहा है।
यकायक यह वायरस इतना ताकतवर हो गया है कि देखते ही देखते लोगों की सांसें टूट रही हैं।
जुलाई तक वृद्ध व दूसरी बीमारियों के शिकार मरीज ही इस संक्रमण की भेंट चढ़ रहे थे, लेकिन अब जवान मरीजों की मौतें हो रही हैं।
बीते तीन दिन में 30 से 35 साल उम्र के मरीजों की मौतों के मामले लगातार सामने आए हैं।
बुधवार को 5 और मौतें रिपोर्ट हुई, मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी होने वाली मौतों के हिसाब से कोटा में अब तक 98 मौत हो चुकी है।
अब सरकारी तंत्र को भले ही यह समझ नहीं आए कि बीमारी की गंभीरता बढ़ रही है, लेकिन आंकड़े इसको बखूबी बयां कर रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि,
“तीन-चार दिन से हमारे यहां ऑटोमेशन किट की दिक्कत थी, जिससे बैकलॉग बढ़ गया था।
इस वजह से सोमवार को कोटा व बारां के 1432 सैंपल जोधपुर भेजे गए थे, इसमें 252 मरीज पॉजिटिव मिले हैं।
नए मरीजों में शहर के सीनियर पैथोलॉजिस्ट व एक रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल हैं।
30 मरीज कोटा मेडिकल कॉलेज से और 236 मरीज जोधपुर से टेस्ट होकर आए सैंपल में पॉजिटिव मिले हैं।
16 मरीज बारां के भी पॉजिटिव मिले हैं।”