भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को देर रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए रामगंजमंडी नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी पंकज मंगल को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा.
ब्यूरो ने आरोपी पंकज मंगल के साथ उसके दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है.
इनमें एक रामगंजमंडी नगरपालिका अध्यक्ष का बेटा भी शामिल है.
ब्यूरो की कार्रवाई के दौरान आरोपी ने रिश्वत की राशि को जलाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया.
भवन निर्माण की मंजूरी के लिये मांगे थे 4 लाख रुपये
कोटा एसीबी स्पेशल यूनिट के सीआई वासुदेव ने बताया कि इस मामले में परिवादी अखिलेश गर्ग ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई थी.
अपनी रिपोर्ट में अखिलेश ने बताया कि वह भवन निर्माण के लिए कई दिनों से परेशान हो रहा है.
रामगंजमंडी पालिकाध्यक्ष हेमलता शर्मा का बेटा सौरभ शर्मा भवन निर्माण की मंजूरी दिलवाने के लिए 4 लाख रुपयों की मांग कर रहा है.
उसमें से डेढ़ लाख रुपए वह अधिशासी अधिकारी पंकज मंगल के नाम पर सौरभ शर्मा को दे चुका है.
यह भी पढे: राजस्थान में मेघ गर्जना के साथ 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जारी किया गया अलर्ट
उसके बाद भी वह लगातार रुपयों देने का दबाव बना रहा है.
शिकायत का सत्यापन कराने पर वह सही पाई गई. इस पर ब्यूरो ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने के लिये अपना जाल बिछाया.
उसके बाद बुधवार देर रात को अखिलेश अधिशासी अधिकारी पंकज मंगल के घर पर 100000 और देने के लिये पहुंचा.
वहां ब्यूरो की टीम ने अधिशासी अधिकारी पंकज मंगल और सौरभ शर्मा को रुपये लेते दबोच लिया.
यह भी पढे: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर में 10-12 के छात्राको परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा
ट्रेप की कार्रवाई के दौरान पंकज मंगल ने घर पर मौजूद अपने एक साथी भवानी सिंह के साथ मिलकर रिश्वत की राशि को भी जलाने का प्रयास किया गया.
लेकिन वे सफल नहीं हो पाये.
हालांकि कुछ नोट जल गए हैं, लेकिन बाकी की रकम को आरोपियों से बरामद कर लिया गया है.
आरोपियों के घर पर चलाया जा रहा है सर्च अभियान
पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुछताछ की जा रही है.
उनके घरों पर सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पालिकाध्यक्ष का बेटा सौरभ रिश्वत के इस खेल में दलाल की भूमिका निभा रहा था.