जयपुर: लॉकडाउन में चल रही ट्रेनों में यात्रियों की कमी से जूझ रहा रेल मंत्रालय त्योहारों के मद्देनजर कुछ विशेष मार्र्गों पर नई ट्रेनें शुरू कर सकता है। इन संभावित ट्रेनों की सूची तैयार की जा चुकी है लेकिन अभी तक उन्हें अंतिम रूप नहीं दिया गया है। रक्षाबंधन और ईद को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से पांच महत्वपूर्ण मार्गों पर ट्रेनें चलाई जाने की संभावना है।
फिलहाल इसकी सैद्धांतिक मंजूरी मिलने का इंतजार है। लॉकडाउन में ढील के बाद आम लोगों की जरूरत को देखते हुए फौरी तौर पर देशभर में लगभग 230 पैसेंजर ट्रेनों को चलाया जा रहा है। इनमें से उत्तर पश्चिम रेलवे के हिस्से में 10 ट्रेनों आई हुई हैं लेकिन इनमें यात्रियों की संख्या बेहद कम है। इस बीच कुछ महत्वपूर्ण मार्गों पर यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ और त्योहारों को देखते हुए जोन विशेष से चर्चा के बाद रेल मंत्रालय 90 के करीब नई पैसेंजर ट्रेनें संचालित करने की तैयारी कर रहा है। अगर इन नई ट्रेनों के संचालन को मंजूरी मिलती है तो 120 दिन आगे तक की यात्रा के लिए टिकट बुक हो सकेगा। इसके तहत प्रीमियम और तत्काल बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
अभी यात्रा से बच रहे
नई पैसेंजर ट्रेनों का समय लॉकडाउन से पहले जो समय था वही रखा जाएगा या उनमें मामूली फेरबदल किया जाएगा। यह बाद में तय होगा। वर्तमान में जयपुर से महज एक ही ट्रेन मुंबई और जयपुर के बीच चल रही है उसमें भी यात्री भार बेहद कम है। कोरोना में लोग यात्रा करने से कतराने लगे हैं।
बुकिंग पर मंथन
रेलवे 1 अगस्त से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से टिकट बुकिंग शुरू करने पर भी मंथन कर रहा है। नई ट्रेनों के प्रस्ताव केवल कुछ ही रूट्स के लिए ही हैं । वहां जो ट्रेनें इस वक्त चल रही हैं वो वैसे ही चलेगी। चूंकि राखी और ईद का त्योहार आ रहा इनके मद्देनजर नई ट्रेनें चलाई जा सकती है।
इन शहरों के लिये चलाई जा सकती हैं नई ट्रेनें
1. अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस
2. जयपुर-चेन्नई सुपरफास्ट
3. जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस
4. जयपुर-दिल्ली डबल डेकर एसी स्पेशल
5. उदयपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस