नई दिल्ली: अल कायदा ने अपने मुखपत्र में अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी है और उसकी जगह मस्जिद बनाने की बात कही है. अल कायदा ने अपने मुखपत्र गजवा-ए-हिंद के दिसंबर संस्करण में यह लिखा है, जो इसी सप्ताह जारी हुआ है.
इस पत्रिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी जहर उगला गया है. साथ ही भारतीय मुसलमानों से जिहाद का समर्थन करने की अपील की गई है. पत्रिका में 2002 में अहमदाबाद में हुए दंगों का भी जिक्र है.
अल कायदा की मैगजीन ने लिखा, ‘क्या हुआ अगर बाबरी मस्जिद की नींव पर बन रहे राम मंदिर को गिरा दिया जाए और मूर्तियों की जगह अल्लाह के नाम पर बाबरी मस्जिद को दोबारा खड़ा कर दिया जाए.’
गजवा-ए-हिंद में संगठन ने भारतीय मुसलमानों को यह लिखकर प्रभावित करने की कोशिश की कि जिन मुसलमानों ने पहले ही इतना कुछ सहा है, उन्हें जान-माल के नुकसान से डरना नहीं चाहिए. पत्रिका ने लिखा, अगर इन जान-माल का इस्तेमाल जिहाद के लिए होता तो इतना नुकसान नहीं होता.
मुखपत्र के अनुसार, मोदी और आदित्यनाथ समझते हैं कि गजवा-ए-हिंद और शरिया कानून द्वीप में पाकिस्तान का प्रोपगेंडा है. संगठन ने अपने मुखपत्र में धर्मनिरपेक्षता को भारतीय मुसलमानों के लिए नर्क और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के नारे को धोखा करार दिया है.
मुखपत्र में अल कायदा संगठन ने लिखा, 30 साल पहले बाबरी मस्जिद तोड़ी गई, 20 साल पहले गर्भवती महिलाओं के पेट फाड़ दिया गया और उनके बच्चों को अहमदाबाद में तेल डालकर आग के हवाले कर दिया गया. आज हर जगह बुल्डोजर चल रहा है, अगर आप जय श्रीराम नहीं कहते हैं, तो उनका सिर काट दिया जाएगा और कुछ मामलों में ऐसा हो भी चुका है.
दिल्ली में मेयर के चुनाव से पहले टकराव, सरकार और उपराज्यपाल आमने-सामने