गांधीनगर: राज्य के दो शहरों में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. खेड़ा में नवरात्रि के मौके पर हुए पथराव में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं वडोदरा के सावली में दो पक्ष आमने-सामने हो गए. उसके बाद पथराव हुआ जिसकी वजह से कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों के 40 लोगों को गिरफ्तार किया है.
150 से 200 लोगों की भीड़ ने किया पथराव
खेड़ा के उढेरा में गरबा आयोजन के दौरान विवाद के बाद दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने पथराव किया जिसमें 6 लोग घायल हो गए. खेड़ा में कुछ लोगों ने गरबा कार्यक्रम में घुसकर विवाद खड़ा कर दिया. डीएसपी राजेश गढ़िया ने बताया, आरिफ और जहीर नाम के दो लोगों के नेतृत्व में कुछ लोग नवरात्रि गरबा वाले स्थान पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने पथराव किया. अधिकारी ने बताया कि घटना में 6 लोग घायल हुए हैं. आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. तनाव के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
गुजरात के खेड़ा में नवरात्रि समारोह के दौरान कल रात पथराव की घटना हुई. खेड़ा के DSP राजेश गढ़िया के मुताबिक उंधेला गांव में बीती रात नवरात्रि समारोह के दौरान आरिफ और जहीर पहले गरबा स्थल पर घुस गए जिससे अव्यवस्था की की स्थिति पैदा हो गई. बाद में उनके द्वारा पथराव किया गया जिसमें 6 लोग घायल हुए हैं. सभी अभियुक्तों की पहचान की जा रही है और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वडोदरा में भी तनाव
इसके अलावा वडोदरा के सावली में धार्मिक झंडे को लेकर विवाद खड़ा हो गया. सावली में सब्जी मंडी में पथराव के बाद तीन दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वडोदरा पुलिस के मुताबिक, एक समूह ने इस्लामिक त्योहार से पहले बिजली के खंभे पर धार्मिक झंडे गाड़ दिए थे. यहां पास में एक मंदिर भी है. झड़प तब हुई जब कुछ स्थानीय लोग दूसरे समुदाय के लोगों को बताने गए कि उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है. उसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद के बाद पथराव किया गया. पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है. एक पक्ष के 25 और दूसरे पक्ष के 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थिति अब नियंत्रण में है.