गांधीनगर: विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. विसावदर से कांग्रेस विधायक हर्षद रिबडिया ने इस्तीफा दे दिया है. गांधीनगर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. निमाबेन आचार्य के घर जाकर हर्षद रिबडिया ने अपना इस्तीफा सौंप दिया. कांग्रेस के साथ ही साथ उन्होंन विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. जिसके कांग्रेस के और विधायकों के इस्तीफे की संभावना है.
इस्तीफा दे सकते हैं ये विधायक
हर्षद रिबाड़िया के बाद कांग्रेस के और विधायकों के इस्तीफे की संभावना है. कांग्रेस के कई विधायक दीवाली से पहले इस्तीफा दे सकते हैं और दूसरी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
ललित वसोया- धोराजी
संजय सोलंकी-जंबुसर
भावेश कटारा- झालोद
चिराग कालरिया- जामजोधपुर
महेश पटेल- पालनपुर
दलबदल करने वालों के लिए कमलम में बिछा रेड कार्पेट
भाजपा कार्यालय कमलम में दलबदल करने वाले नेताओं के लिए रेड कार्पेट बिछाया जा रहा है. पार्टी बदलने के बाद उनका भव्य स्वागत किया जाता है, लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद उन्हें दरकिनार कर दिया जाता है. हाल ही में इसके कई उदाहरण देखने को मिला है. बावजूद इसके कई कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल होने के लिए लाइन में लगे हैं.
हार्दिक पटेल ने कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष का उच्च पद संभाल रखा था. लेकिन अब भाजपा में शामिल होने के बाद कोई उन्हें अपनी सभा में बुलाता तक नहीं है. अल्पेश ठाकोर को भी बीजेपी ने ऐसी जिम्मेदारी नहीं दी जिससे उन्हे कांग्रेस से बगावत करने का फायदा मिलता दिख रहा हो. लेकिन जिस तरीके से भाजपा दलबदल करने वाले लोगों का भव्य स्वागत कर रही है उसे देखकर भाजपा के जमीनी स्तर के कार्यकर्ता दुखी हैं, क्योंकि आज भाजपा में मंत्री से लेकर संगठन तक दलबदलुओं का दबदबा है.
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक हर्षद रिबडिया ने दिया इस्तीफा