बेंगलुरू: कर्नाटक के बीदर जिले में दशहरा जुलूस में शामिल भीड़ एक ऐतिहासिक मस्जिद में घुस गई और नारेबाजी करने के बाद पूजा की, पुलिस ने इस घटना को लेकर नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्थानीय थाने के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
काफी पुरानी है मस्जिद
बुधवार शाम भीड़ ने ताला तोड़कर बीदर स्थित महमूद गवां मस्जिद में घुस गई थी. मदरसा 1460 के दशक में बनाया गया था और यह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अंतर्गत आता है. इमारत को राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों की सूची में शामिल किया गया है. घटना की संवेदनशीलता और बड़े पैमाने पर प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए मदरसे के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मदरसे के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
मुस्लिम समुदाय ने मदरसा को नुकसान पहुंचाने का लगाया आरोप
मुस्लिम समुदाय ने आरोप लगाया कि भीड़ ने नारियल फोड़कर मदरसे में पूजा की और ढांचे को नुकसान पहुंचाया. हालांकि पुलिस ने इस आरोप की पुष्टि नहीं की है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐतिहासिक इमारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
भीड़ ने मदरसे की सीढ़ियों पर खड़े होकर ‘जय श्री राम’ और हिंदू धर्म के नारे लगाए. उसके बाद भीड़ ने भवन के एक कोने में पूजा-अर्चना की, बीदर की कई मुस्लिम संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि अगर सभी आरोपियों को समय पर गिरफ्तार नहीं किया गया तो जुमे की नमाज के बाद बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया जाएगा.