नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की शराब नीति को लेकर परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले को लेकर ईडी ने एक बार फिर तीन राज्यों में 35 जगहों पर छापेमारी कर रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार यह छापेमारी दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद समेत देशभर में कुल 35 जगहों पर चल रही है. ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. इससे पहले सितंबर में ईडी ने छापेमारी कर शराब कारोबारी समीर महेंद्रू समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
प्रदेश में सप्लाई चेन नेटवर्क से जुड़े शराब कारोबारियों, वितरकों और दफ्तरों में छापेमारी की जा रही है. ईडी की कार्यवाही सुबह शुरू हुई है. जबकि एजेंसी की टीमें ऑफिस में रेड स्पॉट के लिए निकलती नजर आई हैं.
शराब नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के संचार अधिकारी और व्यवसायी विजय नायर को गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत ने दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में नायर को गिरफ्तार किया था, जिसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं.
नायर ने दूसरों के साथ मिलकर एक आपराधिक साजिश रची, जिसके तहत दिल्ली सरकार की आबकारी नीति, 2021-2022 का एक हिस्सा तैयार किया गया और लागू किया गया. शिकायत में दावा किया गया है कि उनका इरादा सरकार को चूना लगाकर शराब विक्रेताओं और वितरकों को फायदा पहुंचाना था और इस नीति के परिणामस्वरूप सरकार को नुकसान हुआ था.
मोदी सरकार ने CJI-UU ललित से उत्तराधिकारी सुझाने को कहा: सूत्र