लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा. मुलायम सिंह यादव के निधन पर यूपी सरकार ने तीन दिन के राजनीतिक शोक का ऐलान किया है.
सैफई में होगा अंतिम संस्कार
मुलायम सिंह यादव को दो अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है. मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार कल दोपहर 3 बजे सैफई में किया जाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सैफई में मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
इटावा के जिलाअधिकारी अवनीश राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमें सूचना मिली है कि नेता जी का अंतिम संस्कार यहां किया जाएगा. प्राथमिक व्यवस्था के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम यहां मौजूद हैं. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक हमें अंतिम संस्कार का समय कल दोपहर का दिया गया है.
मुलायम सिंह यादव के निधन पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह बड़े नेता थे. वह धर्मनिरपेक्ष नेता थे जिन्होंने पिछड़ी जातियों के लिए काम कर उन्हें सशक्त किया. उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों के ख़िलाफ़ डटकर मुकाबाला किया. उन्होंने जिस तरह से हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को आगे बढ़ाया हमें उनसे सीखना चाहिए.
मुलायम सिंह यादव के निधन पर CM योगी ने जताया शोक, UP में रहेगा 3 दिन का राजकीय शोक