बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के छपरा सारण पहुंचे. गृह मंत्री आज जेपी नारायण की जयंती पर उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे सारण जिले के जयप्रकाश नारायण के पैतृक गांव सीताब दियारा में उनके जन्म जयंती समारोह में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. समारोह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने बिहार की नई महागठबंधन सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि सत्ता के लिए जेपी के विचारों को त्याग दिया है. जेपी जिस कांग्रेस कांग्रेस के खिलाफ लड़े थे आज सीएम उनकी गोद में बैठ गए हैं.
कांग्रेस की गोद में बैठ गए सीएम नीतीश
अमित शाह ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि जेपी ने अपने जीवनकाल में सत्ता हासिल करने के लिए कभी कुछ नहीं किया. लेकिन आज लोग सत्ता के लिए दल बदल रहे हैं. अमित शाह ने आगे कहा कि आज बिहार के सत्तारूढ़ नेता जेपी का नाम लेकर कांग्रेस की गोद में बैठ गए हैं. बिहार की जनता को तय करना है कि नरेंद्र मोदी की सरकार जो जेपी के रास्ते पर चल रही है उनके साथ चलना है या फिर ऐसे लोगों के साथ जो अपने सिद्धांतों से भटक गए हैं.
जयप्रकाश नारायण के 120वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने आगे कहा कि जयप्रकाश जी का जीवन विशिष्ट प्रकार का रहा. आजादी के लिए क्रांति और गांधी के बताए मार्ग पर लड़े. आजादी के बाद जब सत्ता लेने का समय आया तब एक सन्यासी की भांति विनोबा भावे के साथ सर्वोदय के गतिविधि में जुड़ गए. उन्होंने पूरा जीवन देश भर के भूमिहीनों और गरीबों के लिए गुजारा. जब 70 के दशक में भ्रष्टाचार और सत्ता में चूर शासन के अधिकारियों ने देश में जब आपातकाल लगाने का काम किया तब जयप्रकाश जी ने इसके खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन किया.
#बैठकपुराण जेतपुर: रादडिया को कांग्रेस से नहीं, भाजपा में विरोधी खेमे का करना पड़ेगा सामना