नई दिल्ली: कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत हासिल की है. अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़गे को 7897 वोट मिले जबकि शशि थरूर को करीब एक हजार वोट मिले. एजेंसी के मुताबिक 416 वोट रिजेक्ट हो गए हैं. 24 साल बाद यह पहला मौका है जब कांग्रेस को गैर-गांधी परिवार का अध्यक्ष मिला है. खड़गे की जीत पर पीएम मोदी सहित कांग्रेस के नेता बधाई दे रहे हैं.
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की है.
निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी. उनकी पत्नी राधाबाई खड़गे से भी मुलाकात की. चुनाव जीतने के बाद खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने लगातार लोकतंत्र को मजबूत किया, संविधान की रक्षा की. मैं सोनिया गांधी का आभार व्यक्त करता हूं, उन्होंने अपने खून पसीने से पार्टी को सींचा है. सरकार देश में नफरत फैला रही है. पूरा देश राहुल गांधी के संघर्ष से जुड़ रहा है.
कांग्रेस नेता शशि थरूर पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचकर उनको जीत की बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने उनके घर जाकर उन्हें(मल्लिकार्जुन खड़गे) बधाई दी. मैं खुश हूं कि इस चुनाव के बाद कांग्रेस को एक नए अध्यक्ष के नेतृत्व में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. मैं आभारी हूं कि इतने सारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुझे समर्थन दिया.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि खड़गे साहब का अध्यक्ष बनना हमारे लिए गर्व की बात है. वे बेहद अनुभवी वरिष्ठ नेता हैं. खड़गे जी के नेतृत्व में आने वाले समय में कांग्रेस और मज़बूत होगी. सोनिया जी और राहुल जी का पूरा समर्थन उनके साथ रहेगा.
दुबई-सिंगापुर से महंगा हुआ अहमदाबाद-पटना का किराया, एयरलाइंस ने 3 गुना बढ़ाए दाम