मोरबी में मच्छू नदी पर बना झूलता पुल गिरने से 141 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटनास्थल पर अभी भी बचाव कार्य जारी है और कई लोगों को निकाला जा रहा है. इस बीच गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज सुबह मोरबी में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने तलाशी अभियान, राहत-बचाव अभियान, घायलों के इलाज सहित सभी मामलों की जानकारी ली और मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना में व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. उसके बाद सीएम भूपेंद्र पटेल ने गृह मंत्री हर्ष संघवी और अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया. हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दुख जताया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम कांग्रेस पार्टी और अपनी ओर से मृतक के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. साथ ही जो भी लोग इस ब्रिज को बनाने में शामिल थे इसकी जांच की जानी चाहिए. इस ब्रिज को ठीक करने के बाद इसका उद्घाटन हुआ और मरम्मत के बाद ही ब्रिज गिर गया इसके पीछे क्या कारण है? इसकी जांच हो. साथ ही इतने लोगों के एक साथ एक समय में ब्रिज पर उपस्थिति का कारण क्या था इसका भी पता लगाया जाए.
इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मृतकों के परिवार को जल्द सरकार की ओर से राहत मिलना चाहिए, घायलों को राहत दी जानी चाहिए. कांग्रेस पार्टी के कई नेता घटनास्थल पर पहुंचे और अशोक गहलोत भी घटनास्थल पर पहुंचे रहे हैं, हम अभी इस पर किसी तरह की राजनीति नहीं करना चाहते हैं.
वहीं इस मामले के लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. किस कारण से ये पुल नीचे गिरा, इस पर सरकार को निष्पक्ष जांच के आदेश देने चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध करवाया जाए.
सुरजेवाला ने मोरबी हादसे को चुनाव से जोड़ा, कहा- क्या आचार संहिता लगने से पहले वोट बटोरने के लिये…