काठमांडू: नेपाल में मंगलवार की रात 09:07 बजे से बुधवार सुबह 2:12 बजे तक पांच घंटे में तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए. सभी 3 भूकंप नेपाल के दोती जिले में केंद्रित थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल में बुधवार तड़के आए भूकंप से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डोटी जिले में एक घर ढह गया, मलबे के नीचे दबने से इन लोगों की मौत हो गई.
नेपाल में पहला भूकंप 08 नवंबर को स्थानीय समयानुसार 09:07 बजे आया था. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई. 4.1 की तीव्रता के साथ 09:56 बजे दूसरा झटका महसूस किया गया. फिर बुधवार सुबह 02.12 बजे 6.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.
समाचार एजेंसी ने मुख्य जिला अधिकारी कल्पना श्रेष्ठ के हवाले से बताया कि पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले भर में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के कारण दर्जनों घर गिर गए है.
अधिकारियों के मुताबिक मृतकों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. हालांकि मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य के लिए नेपाल सेना को तैनात किया गया है.
आपको बता दें कि बुधवार तड़के दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, 6.3 तीव्रता का भूकंप नेपाल में केंद्रित था. राजधानी के कई इलाकों में रात करीब 1.57 बजे आए भूकंप के झटके से अचानक लोगों की नींद खुल गई.
देश को मिला 50वां CJI,2 साल का होगा कार्यकाल, पिता के 44 साल बाद अब बेटे को जिम्मेदारी