अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. बीजेपी-कांग्रेस जैसे परंपरागत सालों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी इस बार चुनावी रण में है. सभी राजनीतिक दल फिलहाल अपने उम्मीदवारों के ऐलान की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहे हैं. इस बीच, जैसे ही अहमदाबाद की वटवा और जमालपुर-खड़िया सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई, कांग्रेस में आंतरिक विरोध उभर आया. कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला को एक बार फिर से मैदान में उतारा गया है.
अहमदाबाद के वटवा से कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत गढ़वी के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है. कांग्रेसी कार्यकर्ता पैराशूट उम्मीदवार करार देते हुए सोशल मीडिया पर विरोध कर रहे हैं. मनहर पटेल की तरह वटवा में भी शासनादेश बदलने की मांग उठ रही है. इसके अलावा जमालपुर-खड़िया में भी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार शाहनवाज शेख को जमालपुर सीट से टिकट नहीं दिए जाने पर एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के 10 से ज्यादा नेताओं ने देर रात इस्तीफा दे दिया है.
चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों की घोषणा की है. गुजरात में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा. 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश समेत गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार 182 सीटों पर 4.9 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.1 दिसंबर को 89 सीटों के लिए और 5 दिसंबर को 93 सीटों के लिए मतदान होगा.
25 से 30 नवंबर तक गुजरात के दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, 6 चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित