ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को सूरत में उस समय विरोध का सामना करना पड़ा जब वह एक रैली को संबोधित कर रहे थे. ओवैसी की पार्टी गुजरात में तीन दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इन सबके बीच सूरत में एक जनसभा के दौरान मुस्लिम युवकों ने काले झंडे दिखाकर और मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए ओवैसी के खिलाफ प्रदर्शन किया.
असदुद्दीन ओवैसी के विरोध का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि सांसद ओवैसी ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ओवैसी सूरत पूर्व सीट से पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उनकी पार्टी के कुछ नेता उनके साथ मौजूद रहे. जैसे ही ओवैसी ने मंच पर अपना भाषण शुरू किया, तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. युवकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए और उन्हें काला झंडा दिखाया.
यात्रा के दौरान पथराव हुआ
पिछले हफ्ते सांसद ओवैसी ने अहमदाबाद से सूरत जाने के दौरान वंदे भारत ट्रेन में पथराव का आरोप लगाया था. हालांकि, रेलवे विभाग और पुलिस ने इन आरोपों से इनकार कर दिया था. लेकिन वह टूटे हुए कांच के साथ तस्वीर साझा कर हमला करने की कोशिश का आरोप लगाया था.
सभी दल चुनाव प्रचार में जुटे
बता दें कि गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा. चुनाव प्रचार में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाली है. कांग्रेस भी 27 साल बाद सत्ता में वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी गुजरात में आने वाले हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नेता भी लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं.