सूरत: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए अब कुछ दिन ही बचे हैं. जिसकी वजह से हर पार्टी के नेता जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से ब्रेक लेकर राहुल गांधी ने सूरत में एक जनसभा को संबोधित कर गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत की है. इस बीच राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि आप जंगल में ही रहें.
राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी वाले आपको आदिवासी नहीं कहते, वनवासी कहते हैं, ये नहीं कहते कि आप हिंदुस्तान के पहले मालिक हैं, ये कहते हैं कि आप जंगल में रहते हैं, बीजेपी नहीं चाहती कि आप शहर में रहें आपका बच्चा इंजीनियर है या डॉक्टर बने, हवाई जहाज उड़ाना सीखे, अंग्रेजी बोलना सीखे, वह चाहते हैं कि आप जंगल में ही रहें और कुछ समय बाद वह जंगल भी छीनना शुरू कर देंगे. 5-10 साल बाद जंगल उनके 2-3 उद्योगपति मित्रों के हाथ में आ जाएगा, आपके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं होगी, न शिक्षा, न स्वास्थ्य और न ही रोजगार होगा.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि आदिवासी शब्द का मतलब यह था कि यह देश आपका है और इस देश में आपको अधिकार मिले, आपको रोजगार मिले, आपके बच्चों को स्वास्थ्य और शिक्षा मिले. आप वनवासी नहीं आदिवासी हैं और यह देश आपका है और रहेगा. इस देश में आपकी जमीन सुरक्षित रहेगी, आपको शिक्षा-स्वास्थ्य मिलेगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा. हम देश में भूमि अधिकार विधेयक लाए, वन अधिकार अधिनियम आपकी रक्षा के लिए लाए, ये क्रांतिकारी कानून थे लेकिन जहां बीजेपी की सरकार है, उन्होंने इन कानूनों को लागू नहीं किया, वे इन कानूनों को कमजोर कर रहे हैं और लागू नहीं कर रहे हैं.
सूरत में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने आगे कहा कि हममें और उनमें यही फर्क है, हमने आपको मनरेगा दिया, आपको रोजगार दिया, आपको छात्रवृत्ति दी, आपको जमीन का अधिकार दिया, ये आपको नहीं देते, ये सिर्फ आपसे आपकी जमीन लेते हैं. यह आपको तय करना है कि एक तरफ कांग्रेस है और दूसरी तरफ भाजपा, एक तरफ है आपकी जमीन, आपके अधिकार, शिक्षा-स्वास्थ्य और दूसरी तरफ है बदहाली और आपके अधूरे सपने है.
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले देवगढ़बारिया हार गई कांग्रेस, NCP प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन