हिंदुत्ववादी विचारक सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर जारी सियासी हंगामे को नजर अंदाज करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी “सच” बोलना जारी रखेगी.
महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दिन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रमेश ने यह भी कहा कि जिस दिन कांग्रेस भाजपा और आरएसएस के खिलाफ सच बोलना बंद कर देगी, उस दिन भाजपा कांग्रेस नेताओं के बारे में झूठ फैलाना बंद कर देगी.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी महाराष्ट्र यात्रा के दौरान यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि सावरकर ने जेल में रहते हुए डर के मारे ब्रिटिश शासकों की मदद की थी और माफीनामा लिखा था. इस बीच राहुल गांधी सावरकर द्वारा लिखे गए माफीनामे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नजर आए थे. उन्होंने सावरकर को भाजपा और आरएसएस का प्रतीक बताया था.
जयराम रमेश ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी बीजेपी-आरएसएस नेताओं के बारे में सच बोलना जारी रखेगी. जिस दिन भाजपा और आरएसएस कांग्रेस नेताओं के बारे में झूठ फैलाना बंद कर देंगे, उस दिन कांग्रेस सच बोलना बंद कर देगी.
कांग्रेस महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि राहुल ने ब्रिटिश शासन से लड़ने में आदिवासी नेता बिरसा मुंडा और सावरकर की विचारधारा के बीच तुलना की थी. उन्होंने कहा, “यह एक वैचारिक तुलना थी. राहुल गांधी विवाद पैदा नहीं करना चाहते थे. लेकिन बीजेपी ध्यान भटकाना चाहती है. राहुल ने माफी के दस्तावेजी सबूत भी दिखाए हैं. राहुल गांधी पर सवाल उठाने वालों को पहले सबूतों का जवाब देना चाहिए और बताना चाहिए कि सावरकर को ब्रिटिश शासन से पेंशन क्यों मिली?
सावरकर ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए बंदूक खोजने में गोडसे की मदद की: तुषार गांधी