गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 156 सीटें हासिल की हैं. नई बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा. मिल रही जानकारी के मुताबिक कई पुराने मंत्रियों को नई सरकार के मंत्रिमंडल में दोहराया जाएगा. इसके अलावा कई नए चेहरों को भी जगह देने की चर्चा चल रही है. नई कैबिनेट में ब्राह्मण, ओबीसी और आदिवासी चेहरों को ज्यादा जगह मिलने की संभावना है.
प्रद्युम्नसिंह जडेजा या वीरेंद्रसिंह जडेजा दोनों क्षत्रिय नेता हैं और क्षत्रिय समुदाय पर उनकी अच्छी पकड़ है साथ ही दोनों वरिष्ठ विधायक हैं. इसलिए इनमें से किसी एक को मंत्री पद मिलने की संभावना है. इसके अलावा बनासकांठा जिले से चौधरी समाज का नेतृत्व करने वाले शंकर चौधरी को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है क्योंकि वह पूर्व में मंत्री रह चुके हैं और अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक रूप से संकेत दिया था कि शंकर चौधरी को नई सरकार में बड़ा स्थान दिया जाएगा.
इसके अलावा ओबीसी समुदाय से दियोदर के केसाजी चौहान, कांकरेज के कीर्तिसिंह वाघेला, सिद्धपुर के बलवंतसिंह राजपूत को भी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसके अलावा राजकोट से उदय कानगड़ और अहमदाबाद से जगदीश पांचाल भी मंत्रिंडल में शामिल हो सकते हैं. जगदीश पांचाल सरकार में मंत्री रह चुके हैं और अधिकारियों पर उनकी अच्छी पकड़ है. इसके अलावा जसदन के कुंवरजी बावलिया को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है. गांधीनगर दक्षिण विधानसभा सीट से जीते अल्पेश ठाकोर को भी मंत्री पद दिया जा सकता है.
पाटीदार चेहरों की बात करें तो मेहसाणा से ऋषिकेश पटेल, मोरबी से कांति अमृतिया, अमरेली से कौशिक वेकरिया या फिर महेश कसवाला, भावनगर से जीतू वाघानी, वडोदरा से योगेश पटेल और जेतपुर से जयेश राडिया और नदियाड से पंकज पटेल को जगह मिल सकती है.
अगर कांग्रेस के वोट बैंक में AIMIM और आप सेंध नहीं लगाती तो क्या होते चुनावी नतीजे? जानिए…