मुंबई: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान कभी भारतीय प्रशंसकों के चहेते थे, उनकी भारतीय फैन फॉलोइंग आज भी बहुत बड़ी है. हालांकि इन दिनों उन्हें बॉलीवुड में देखना नामुमकिन है. इस बीच फैन्स ने जब सुना कि फवाद की नई फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ भारत में रिलीज हो सकती है तो वे खुश हो गए. हालांकि, अब फवाद की फिल्म की रिलीज अधर में लटक गई है.
पाकिस्तानी फिल्म की रिलीज से पहले मनसे नाराज
दुनिया भर में चर्चा में रहने वाली पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ भारत में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की कहानी की हर तरफ तारीफ हो रही है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के मेकर्स ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को भारत में 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले ही एक मुसीबत खड़ी हो गई है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के एक नेता ने इसकी रिलीज को लेकर धमकी दी है.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमेय खोपकर ने कहा कि उनकी पार्टी भारत में पाकिस्तानी अभिनेता की फिल्म को रिलीज नहीं होने देगी. पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे के आदेश के मुताबिक मनसे इस फिल्म को भारत में कहीं भी रिलीज नहीं होने देंगी. अमेय खोपकर ने ट्वीट कर फवाद खान के प्रशंसकों पर हमला बोलते हुए उनको देशद्रोही करार दिया और कहा कि जिनको फिल्म देखनी है वह पाकिस्तान जाकर देख सकते हैं.
मौला जट्ट की कहानी ने इतिहास रच दिया
फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ पाकिस्तानी सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी बजट फिल्म है. यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. खबरों के मुताबिक फिल्म ने दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये (पाकिस्तान रुपए) कमाए हैं. निर्देशक बिलाल लशारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1979 की पाकिस्तानी क्लासिक फिल्म “मौला जट्ट” की रीमेक है.
पालनपुर समेत उत्तर गुजरात के कई शहरों में महसूस किया गया भूकंप का झटका