गुजरात विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं. भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री समेत कैबिनेट मंत्रियों ने आज से अपना चार्ज संभाल लिया है. इसी बीच आज गुजरात विधानसभा के सत्र को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. गुजरात विधानसभा का दो दिवसीय शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को होगा.
सत्र में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. अध्यक्ष के चुनाव से पहले प्रोटेम स्पीकर का चुनाव किया जाएगा. लेकिन उससे पहले 19 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को पद की शपथ दिलाएंगे. विधानसभा के दो दिवसीय सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा. विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव इसी सत्र में किया जाएगा. अध्यक्ष के तौर पर शंकर चौधरी, रमन वोरा, गणपत वसावा के नामों पर चर्चा हो रही है.
गुजरात के नए मंत्रियों का विश्लेषण, कोई 9 पास, तो कोई 372.65 करोड़ का है मालिक