रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक सलाहकार के मुताबिक, आज (29 दिसंबर) रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर 100 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं. जिसके बाद एक बार फिर से यूक्रेन में हवाई हमले के सायरन बजने लगे हैं. राजधानी कीव समेत कई शहरों में धमाकों की आवाज सुनी गई. विस्फोट के बाद यूक्रेन में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है.
राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि रूस ने यूक्रेन के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए हैं. एक के बाद एक लगातार मिसाइलें दागी जा रही हैं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कीव, ज़ाइटॉमिर और ओडेसा में विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई.
हमले के बाद, ऊर्जा बुनियादी ढांचे को नुकसान कम करने के लिए ओडेसा और निप्रॉपेट्रोस क्षेत्रों में बिजली कटौती की घोषणा की गई है. रूस द्वारा यूक्रेन के ‘शांति सूत्र’ को खारिज करने के बाद ये विस्फोट हुए है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि यूक्रेन के लिए कोई शांति योजना नहीं हो सकती है. इससे पहले भी रूस ने बुधवार यानी 28 दिसंबर को खेरसान के नागरिक इलाकों में 33 मिसाइलें दागीं थीं.
बोधगया में दलाई लामा की जासूसी! पुलिस ने संदिग्ध चीनी महिला का जारी किया स्कैच