भारत समेत दुनिया के तमाम देश इन दिनों कोरोना संकट से जूझ रहे हैं. देश में अब तक कोविड-19 संक्रमण के एक लाख से ज्यादा केस आ चुके हैं. कोरोना संकट से निपटने के लिए मोदी सरकार ने अलग-अलग सेक्टर के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज जारी किया है. कांग्रेस ने इसे बकवास करार दिया है. कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने इस पैकेज को बोगस बताते हुए, इससे जुड़े कुछ आंकड़े दिए हैं.
जयराम रमेश ने 20 लाख करोड़ पैकेज का एक ब्रेकअप ट्वीट किया है. इसमें इंटरनेशनल और इंडियन बैंकर्स का एस्टीमेट है. उन्होंने लिखा- ‘सरकार के बोगस दावों का खुलासा. ये फ्रॉड पैकेज है. क्या हम सब गलत हैं और सिर्फ पीएम मोदी ही सही हैं?’
Can all be wrong and only our Prime Minister be right?
No. He is the Jagadguru of Jhoot! pic.twitter.com/LyVvSt8gdO
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 19, 2020
इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी की गई आर्थिक पैकेज के चौथी किस्त पर जयराम रमेश ने कहा था, ‘प्रवासी मजदूर घर नहीं पहुंच पा रहे हैं और हमारी वित्त मंत्री अंतरिक्ष की सैर का रास्ता खोलने की बात कर रही हैं.’
वहीं, आर्थिक पैकेज के पांचवीं और आखिरी किस्त पर कांग्रेस नेता ने कहा था कि सरकार की घोषणाओं में साफ दिख रहा है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा कुछ कंपनियों को ही मिलना है. उन्होंने कहा था कि बिजली की खपत स्थिर है या घट रही है, लेकिन वित्त मंत्री परमाणु ऊर्जा को निजी क्षेत्र के खोलना चाहती हैं.