असम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों असम के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ गुवाहाटी में नवनिर्मित राज्य भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया. उसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. अपने यात्रा के दूसरे दिन यानी आज अमित शाह एनई-सैक जाएंगे और उसकी कार्यप्रणाली की समीक्षा करेंगे इसके बाद शाम को पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों और डीजीपी के साथ ड्रग्स को लेकर एक बैठक करेंगे.
गुवाहाटी में नवनिर्मित राज्य भाजपा कार्यालय का उद्घाटन का उद्घाटन करने के बाद अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा कि असम की भूमि को कांग्रेस ने कई साल तक आतंकवाद, विघटन, आंदोलन और हड़ताल की भूमि बना दिया था. यहां पर न विकास हो रहा था ना शिक्षा हो रही थी, न शांति थी. आज मुझे खुशी है कि 2014 से पूरा नॉर्थ ईस्ट विकास के रास्ते पर चल पड़ा है.
इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट का विकास और भाजपा का नॉर्थ ईस्ट में विकास दोनों समांतर चल रहा है. मैं यहां विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में आया था तब हमें हितेश्वर सैकिया (असम के पूर्व CM) ने बहुत मारा था. हम नारे लगाते थे असम की गलियां सूनी है इंदिरा गांधी खूनी है. उस वक्त कल्पना नहीं थी कि भाजपा अपने बूते पर 2 बार जीतकर यहां सरकार बनाएगी.
बिहार के CM नीतीश ने PK पर लगाया आरोप, कहा- JDU का कांग्रेस में विलय कराना चाहते थे