राजस्थान में टिड्डियों का कहर देखने को मिल रहा हैं. पाकिस्तान से आई टिड्डीओ ने किसानो की फसल को बरबाद कर दिया हैं. टिड्डी टेरर से जूझ रहे कृषि आयुक्तालय ने 245 सहायक कृषि अधिकारियों की नियुक्ति की हैं.
टिड्डी प्रकोप के चलते इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपनी उपस्थिति देने को कहा गया हैं. किसी भी तरह की परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है, लेकिन सहायक कृषि अधिकारियों के मामले में टिड्डी टेरर से खौफ खाए कृषि आयुक्तालय ने बिना कोई देरी किए महज 4 दिन में नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं.
कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारियों के ज्यादातर पद पिछले काफी समय से खाली पड़े थे. रिक्त पदों के चलते पिछले साल भी टिड्डी टेरर से मुकाबला करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. अब नवनियुर्त अधिकारियों को टिड्डी नियंत्रण में लगाया जा सकेगा.