केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रहा है. इस बीच कांग्रेस ने 2024 चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के बोदरली गांव में पहुंच गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार 11 दिन में यात्रा मध्य प्रदेश के 7 जिलों से गुजरेगी.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि जब हमने यात्रा शुरू की थी तो विपक्ष ने कहा था की हिंदुस्तान 3,600 किमी लंबा है जिसे पैदल नहीं किया जा सकता और इस तिरंगे को श्रीनगर लहराएंगे. यह यात्रा हिंदुस्तान में फैलाए जा रहे नफरत, हिंसा और डर के ख़िलाफ़ है.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि इस हिंदुस्तान में 3-4 अरबपतियों के हाथ में सारी इंडस्ट्री हैं. पोर्ट, हवाई अड्डे, सड़कें, टेलीकॉम और रेलवे उनके हाथ में जा रही हैं. ऐसा हिंदुस्तान हमें नहीं चाहिए. यह अन्याय का हिंदुस्तान है.
भारत जोड़ो यात्रा कब तक चलेगी?
7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब तक चार राज्यों तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से होकर गुजरी है. फिलहाल यह यात्रा महाराष्ट्र में है. कांग्रेस की 3750 किलोमीटर की ‘भारत ज्वाइन यात्रा’ 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. यह दक्षिण में कन्याकुमारी से उत्तर में कश्मीर तक 3,750 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
मसाज के बाद जेल में लजीज खाना, सत्येंद्र जैन का नया वीडियो आया सामने, 8 किलो बढ़ा वजन