मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्लोरीन गैस लीक होने को लेकर बवाल मच गया है. घटना ईदगाह हिल्स इलाके की मदर इंडिया कॉलोनी की है. गैस लीक होने से लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. जिसके बाद लोग डर गए और घर से निकल गए. घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासन की टीम पहुंची और लोगों को हमीदिया अस्पताल ले गई. 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि मामूली लीकेज के कारण वाटर फिल्टर प्लांट में मौजूद क्लोरीन गैस टैंक से क्लोरीन का रिसाव हो रहा था. इसे नियंत्रित करने के लिए इसे बहते पानी में फेंक दिया गया और पानी नालियों में चला गया जिससे गैस पूरे इलाके में फैल गई.
उधर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, कलेक्टर अविनाश लवानिया, मेयर मालती राय और नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी हमीदिया अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात कर उनसे हालचाल लिया.
घटना को लेकर जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मीडिया को बताया कि भोपाल में ईदगाह हिल्स में पानी की सफाई के लिए स्थापित क्लोरीन टैंक से गैस के मामूली रिसाव की सूचना मिली है. गैस के रिसाव को नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं. भगदड़ जैसी कोई स्थिति नहीं है. कोई घायल नहीं हुआ, कुछ लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.
प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू कार बिजली के खंभे से टकराई, 4 महिलाओं समेत 6 की मौत