दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आए. मनोज तिवारी ने सोनिपत में सोशल डिस्टसिंग की धज्जीयां उड़ाते हुए बिना मास्क के क्रिकेट खेला. मनोज तिवारी इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे. मनोज तिवारी का भी जवाब आया हैं.
मनोज तिवारी ने लॉकडाउन तोड़ने का आरोप के बाद सफाई दी हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि, ‘मैंने कोई सोशल डिस्टेंसिंग नहीं तोड़ी और मैंने हमेशा लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन किया है. गृह मंत्रालय ने बिना दर्शकों के स्टेडियम खोलने का आदेश दिया था. उसी के अनुसार मैं वहां गया और मैंने खेला. वहां भी सभी नियमों का पालन किया गया.’
लॉकडाउन और हरियाणा बॉर्डर सील होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता मनोज तिवारी सोनीपत पहुंचे थे, जिसे कार्यक्रम में मनोज तिवारी शामिल हुए वहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी और मनोज तिवारी ने खुद भी मास्क नहीं पहना हुआ था.
ईश्वर सबको खेल भावना से ओतप्रोत रखे.. सब स्वस्थ रहें.. सबकी immunity मज़बूत रहे.. pic.twitter.com/HagBN4Qc4F
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) May 24, 2020