जयपुर: लव जिहाद का मुद्दा पिछले कुछ दिनो से गरमाया हुआ है. राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए अखबार का कटिंग डालकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल पूछा था. लेकिन यह खबर भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान की घटना निकली. मुख्यमंत्री के ओएसडी ने कुछ मिनटों में ही इसका खुलासा किया और पुरानी खबर का लिंक देकर पूनिया पर पलटवार किया. Love Jihad
डॉ. पूनिया ने सरकार को ‘लव जेहाद’ मुद्दे पर घेरने की मंशा से एक ट्वीट पोस्ट कीया था. एक अखबार में प्रकाशित खबर को जरिया बनाकर सतीश पूनिया ने CM अशोक गहलोत को घेरने की मंशा बनाई थी. पूनिया नें अखबार को आधार बनाते हुए लिखा, “लव जेहाद’ की एसी एक नहीं बल्कि कई घटनाएं प्रदेश में रोज़ घटित हो रही हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए पूछा- आखिर प्रताड़ित बच्चियों के मुखिया कब बोलेंगे?’ यही नहीं, पूनिया ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘भारत के धर्मनिरपेक्ष नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रकाश डालने का कष्ट करें.’ Love Jihad
है तो यह अखबारी ख़बर,इसकी पुष्टि कर लें, फिर भारत के धर्म निरपेक्ष नेता @ashokgehlot51प्रकाश डालने का कष्ट करें।ऐसी एक नहीं अनेकों घटनाएं प्रदेश में रोज घटित होती हैं,कुछ करेंगे या अभी भी "लव जेहाद" को समर्थन जारी रखेंगे,इस तरीके से प्रताड़ित बच्चियों के लिए मुखिया कब बोलेंगे pic.twitter.com/hzRzMC1Jsc
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) November 26, 2020
CM ओेएसडी ने खोली पोल
डॉ. पूनिया के ट्वीट पोस्ट के कुछ मिनटों बाद ही मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने पलटवार करते हुए एसा खुलासा किया जो चौकां गया. जिस अखबार की प्रकाशित खबर को आधार बनाकर पूनिया ने सरकार पर आरोप लगाए वो वर्ष 2017 की खबर निकली. घटना के वक्त प्रदेश में वसुंधरा राजे नीत भाजपा सरकार थी. Love Jihad
माननीय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जी यह 'अखबारी ख़बर' 2017 की है, इसकी 'पुष्टि' कर ली गयी है! आपकी जानकारी के लिए खबर का लिंक भी साझा किया जा रहा है..https://t.co/c5tiMU9GBE https://t.co/aaTRsBsQTp
— Lokesh Sharma (@_lokeshsharma) November 26, 2020