भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
पूनिया गुरुवार को जोधपुर दौरे से लौटे थे और वहां पर उनके कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।
पूनिया में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है।
लेकिन जांच में संक्रमित मिले हैं।
उन्होंने खुद को अपने आवास पर आइसोलेट कर लिया है।
इस बारे में पूनिया ने ट्विटर पर जानकारी साझा की है.
यह भी पढे: हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े पी पी ई किट निर्माता: प्रधानमंत्री मोदी
उन्होंने लिखा कि उन्हें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन एहतियातन जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
पूनिया ने अपने संपर्क में आए लोगों से की अपील की है कि अपनी-अपनी कोरोना जांच करवा लें.
इस बारे में पूनिया ने ट्विटर पर जानकारी साझा की है.
उन्होंने लिखा कि उन्हें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन एहतियातन जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
पूनिया ने अपने संपर्क में आए लोगों से की अपील की है कि अपनी-अपनी कोरोना जांच करवा लें.
राज्य में शुक्रवार सुबह तक 14 हजार 614 एक्टिव केस हैं जबकि कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 86 हजार 965 पहुंच गया है.
वहीं, कुल कोविड रिकवर्ड मरीजों की संख्या 71 हजार 249 पहुंच गई है.
कुल कोरोना पॉजिटिव 1102 लोगों की मौत हो गई है.
राजस्थान में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 14 मौत
राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे है.
पिछले 24 घंटे में 14 मरीजों की मौत हो गई.
जबकि अब तक के रिकॉर्ड 1553 नए पॉजिटिव केस सामने आये है.
प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 86 हजार 227 पहुंच गई है.
यह भी पढे: राजभवन सचिवालय में कोरोना की एंट्री, 4 कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद परिसर हुआ बंद
वहीं अब तक कोरोना की चपेट में आने से 1095 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.
राहत की बात यह है कि इलाज के बाद कुल 71 हजार 220 लोग ठीक हो गए है.
अगर बात करें प्रदेश में एक्टिव मरीजों की, तो 13 हजार 912 मरीजों का इलाज जारी है.
राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 370 नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं.