भोपाल: मध्य प्रदेश में शादी से इनकार करने पर 19 साल की एक लड़की को कैमरे के सामने पीटने वाले शख्स का घर बुलडोजर ने तोड़ दिया है. वायरल वीडियो में 24 साल के पंकज त्रिपाठी लड़की को थप्पड़ मारते और बालों से पकड़कर जमीन पर पटकते और फिर उसके चेहरे और शरीर पर लात मारते दिख रहा है. यह घटना मध्य प्रदेश के रीवा जिले की है.
रीवा के एसडीपीओ नवीन तिवारी के मुताबिक पंकज त्रिपाठी नामक लड़का अपनी एक दोस्त को अपने गांव लेकर जा रहा था, इस दौरान उनका किसी बात पर विवाद हो गया और लड़के ने लड़की को बुरी तरह से मारा. पुलिस ने लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज जारी है.
वहीं इस मामले को लेकर रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने कहा कि मऊगंज की घटना के बाद दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं. हमारी टीम ने निरिक्षण करने के बाद आरोपियों के घरों में जो अतिक्रमण था उस पर कार्रवाई शुरू कर दी है. अपराध पंजीकृत करने में विलंब और महिला अपराध में संवेदनशीलता न बरतने के क्रम में मऊगंज थाना प्रभारी(श्वेता मोर्य) को निलंबित कर लाइन अटैच किया गया है. अतिरिक्त SP मऊगंज को जांच सौंपी गई है.
सीएमओ ने दी जानकारी
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय ने ट्वीट किया, “आरोपी पंकज त्रिपाठी को गिरफ़्तार कर लिया गया है और उसके अवैध रूप से बने घर को तोड़ दिया गया है. उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है.”
मथुरा के कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मामले में सर्वे का कोर्ट ने दिया आदेश