प्रयागराज: हाल ही में प्रयागराज में नकली ब्लड प्लेटलेट्स बेचने का मामला सामने आया था. एक अस्पताल में मौसम्बी का जूस पीडित मरीज को चढ़ाने की वजह से उसकी मौत हो गई थी. अब इस मामले में सख्त कार्रवाई का आदेश जारी की गई है. ताजा जानकारी के मुताबिक ‘मौसम्बी जूस’ विवाद में शामिल यूपी के अस्पताल को डिमॉलिशन का नोटिस मिला है. जानकारी के मुताबिक बिना मंजूरी के बने अस्पताल के भवन को शुक्रवार तक खाली करने को कहा गया है. मृतक डेंगू के मरीज के परिजनों का आरोप है कि उसे प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ा दिया गया था.
डेंगू के मरीज की मौत के एक दिन बाद प्रयागराज पुलिस ने ‘फर्जी प्लेटलेट्स’ गैंग चलाने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपी प्लेटलेट्स के रूप में ब्लड प्लाज्मा बेच रहे थे. प्रयागराज के निजी अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग ने 20 अक्टूबर को प्रारंभिक जांच के बाद सील कर दिया था, जबकि प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अब अस्पताल की इमारत को अवैध बताते हुए बुलडोजर चलाने का नोटिस जारी किया है. विकास प्राधिकरण ने अस्पताल भवन पर अल्टीमेटम नोटिस भी चस्पा किया है.
नोटिस में कहा गया है कि आपको 3 सितंबर 2021 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था कि जिस भवन में अस्पताल चल रहा है वह अवैध है, उसका नक्शा पास नहीं है. लेकिन आपकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और न ही कोई नक्शा प्रस्तुत किया गया. इसलिए 11 जनवरी 2022 को एक विध्वंस नोटिस जारी किया गया था. अब इस भवन से प्रबंधित नर्सिंग होम को 28 अक्टूबर 2022 तक खाली कर दें ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
ऋषि सुनक ने कई मंत्रियों को किया बर्खास्त, डोमिनिक राब को बनाया डिप्टी पीएम