नई दिल्ली: गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ (द लास्ट फिल्म शो) के चाइल्ड स्टार राहुल कोली का निधन हो गया है. राहुल सिर्फ 15 साल के थे और वह कैंसर की पीड़ित थे.
15 वर्षीय राहुल कोली इस साल ऑस्कर में भारत की एंट्री गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ के बाल कलाकार थे. राहुल ने इस फिल्म में शानदार काम करके कम उम्र में ही खास पहचान बना ली थी. लेकिन अब राहुल कोली ने कैंसर की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल के पिता ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं. राहुल के परिवार ने अपने पैतृक गांव हापा में प्रार्थना सभा का आयोजन किया था. राहुल के पिता अपने बेटे की मौत से बहुत दुखी हैं, उन्होंने अपने बेटे के बारे में बात करते हुए कहा कि वह बहुत खुश था और समय-समय पर मुझसे कहता था कि 14 अक्टूबर (फिल्म की रिलीज की तारीख) के बाद हमारी जिंदगी बदल जाएगी. लेकिन राहुल की फिल्म की रिलीज से पहले निधन हो गया. राहुल का परिवार उनके निधन की खबर से सदमे में है.
पान नलिन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राहुल कोली, भाविन रबारी, भावेश श्रीमाली, ऋचा मीणा, दीपेन रावल और परेश मेहता मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का प्रीमियर 2021 में ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. अक्टूबर 2021 में फिल्म छेल्लो शो ने 66वें वलाडोलिड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में गोल्डन स्पाइक जीता था.
देश के 50वें CJI बनेंगे जस्टिस चंद्रचूड़, चीफ जस्टिस यूयू ललित ने सरकार को भेजा नाम