दिवाली परंपराओं को मनाने का त्योहार है, हर राज्य में दिवाली को लेकर अलग-अलग प्रथाएं हैं. छत्तीसगढ़ में एक अनोखी परंपरा का एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राज्य के सीएम भूपेश बघेल अपने हाथ पर सोंटे के प्रहार सहन कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री दुर्ग जिले के जंजनगिरी गांव पहुंचे. सीएम ने वहां गोवर्धन पूजा में भाग लिया और भगवान गौरी गौरा की पूजा की, इसके बाद उन्होंने सभी को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दीं. इस मौके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के लोगों के सुख-समृद्धि की कामना की, गौरी-गौरा पूजा के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम एक परंपरा को निभाते हुए उन्होंने अपने हाथ पर सोंटे के जबरदस्त प्रहार सहे.
क्या है परंपरा ?
बीरेंद्र ठाकुर ने परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री का हाथ सोंटे से प्रहार किया. ऐसा माना जाता है कि गौरी-गौरा पूजा के अवसर पर सोंटे से पीटने से बुराई दूर होती है और समृद्धि आती है. मुख्यमंत्री हर साल राज्य की समृद्धि के लिए इस लोक अनुष्ठान में भाग लेते हैं. जजनगिरी पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि दीपों का यह पर्व आप लोगों के जीवन को इसी तरह रोशन करता रहे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर कहा कि हर बार आपके बीच आकर मुझे बहुत खुशी होती है और दीपावली की खुशियां आपके साथ बांटकर मन प्रसन्न होता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गौरी गौरा की पूजा का आनंद उनके लोगों के साथ और भी बढ़ जाता है. यह बहुत ही खूबसूरत परंपरा है. पर्व की खुशियों के साथ आपके जीवन में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहे, यही कामना है.