नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति यूयू ललित ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की है. जस्टिस चंद्रचूड़ देश के 50वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया होंगे. चीफ जस्टिस यूयू ललित 8 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
यह एक परंपरा है, जिसके अनुसार मुख्य न्यायाधीश केंद्र से औपचारिक अनुरोध प्राप्त करने के बाद सेवानिवृत्ति से एक महीने पहले एक सीलबंद लिफाफे में अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करते हैं. मुख्य न्यायाधीश अपने बाद सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश के नाम की सिफारिश करते हैं, जिसके बाद सरकार उनकी नियुक्ति करती है.
चीफ जस्टिस यूयू ललित का 74 दिनों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. वह आठ नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. 9 नवंबर को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 2 साल के लिए देश के नए चीफ जस्टिस बन जाएंगे. मौजूदा नियमों के मुताबिक जस्टिस चंद्रचूड़ 11 नवंबर को अपने 65वें जन्मदिन से एक दिन पहले 10 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्त होंगे.
सुप्रीम कोर्ट में शपथ ग्रहण के दौरान यह स्पष्ट हो जाता है कि मुख्य न्यायाधीश कौन बनेगा और उसका कार्यकाल कितना लंबा होगा. मौजूदा रिकॉर्ड के मुताबिक 2027 में देश को पहली महिला चीफ जस्टिस मिलेगी. जस्टिस बीवी नागरत्ना केवल 27 दिनों के लिए देश की सर्वोच्च अदालत की अध्यक्षता करेंगी, उनके पिता जस्टिस ईएस वेंकटरमैया भी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं.
कोरोना को मात देने के करीब पहुंचा भारत, बीते 24 घंटों में 2 हजार के करीब नए केस दर्ज