जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत नासाज है। ऐसे में डॉक्टरों ने सीएम को घर पर ही आराम करने की सलाह दी है।
हालांकि मुख्यमंत्री के शाम के कई कार्यक्रम प्रस्तावित है। शाम को पांच बजे वीसी के जरिये कोटा युआईटी के सीएम गहलोत आज कई लोकार्पण 12 विकास कार्य का शिलान्यास प्रस्तावित है। इसके साथ ही वरिष्ठ नगर नियोजक भवन का भी सीएम लोकार्पण करेंगे।
विधायक ने संपर्क में आये लोगों से की यह अपील
विधायक पब्बाराम ने सोशल मीडिया पर लोगों से की अपील की है कि उनके संपर्क में आए लोग अपनी-अपनी जांच करवायें. विधायक पब्बाराम ने हाल ही में शुक्रवार को विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ से मुलाकात की थी.
14 अगस्त को हुआ था विधानसभा सत्र
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों चले सियासी संग्राम के दौरान कई नेता आपस में एक दूसरे के खासे संपर्क में आये थे. उसके बाद 14 अगस्त को विधानसभा का सत्र बुलाया गया था. विधानसभा में इनका मिलना-जुलना हुआ है. हालांकि विधानसभा सत्र के दौरान कोविड-19 की गाइड लाइन की पूरी पालना की गई थी, लेकिन फिर भी विधायक पब्बाराम विश्नोई के पॉजिटिव होने से चिंतायें बढ़ गई हैं.