सबसे सुरक्षित माने जाने वाले राजभवन भी अब कोरोना से अछूता नहीं रह गया है.
राजभवन में अब कोरोना धीरे-धीरे पैर पसार रहा है.
एक साथ 2 कार्मिकों और उनके परिजनों सहित 4 लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद गुरुवार को राजभवन सचिवालय को बंद कर दिया गया.
राजभवन सचिवालय में सैनिटाइजेशन कराने के लिए दोपहर बाद सचिवालय को खाली करा लिया गया.
बड़ी बात यह है कि, राजभवन के हाउसहोल्ड कंट्रोलर आर ए एस संजीव कुमार शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
इससे पहले उनके ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
यह भी पढे: सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए राजस्थान में लागू होगा तमिलनाडु मॉडल
ड्राइवर के साथ गाड़ी में बैठने पर संजीव शर्मा भी कोरोना संक्रमित हुए हैं.
संजीव कुमार शर्मा के हाउसहोल्ड कंट्रोलर होने के चलते सभी विभागों के अधिकारी उनके संपर्क में आते हैं.
ऐसे में उनके संपर्क में आए राजभवन के कई अधिकारी होम क्वारंटाइन हुए हैं.
राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार भी कार्यालय नहीं आ रहे हैं.
हालांकि उनके कार्यालय नहीं आने के पीछे दूसरे कारण बताए जा रहे हैं.
राज्यपाल के प्रिंसिपल ओएसडी गोविंदराम जायसवाल का कहना है कि शुक्रवार को सभी कर्मचारियों के टेस्ट के लिए सैंपल लिए जाएंगे.
राजभवन में सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया भी तेजी से की जा रही है.