कोरोना ने 7 और लोगों की जान ले ली है।
इसके बाद प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 1171 जा पहुंचा।
वही कोरोना के 728 नए रोगी सामने आए.
इनमें सबसे ज्यादा मरीज जयपुर में 101 हैं।
जयपुर वर्तमान में ऐसा जिला है जहां सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज सितंबर माह में आए हैं ।
कोटा में भी 89 लोग चपेट में आए हैं।
यह भी पढे: जेके लोन की रेयर डिजीज टीम की एक नई उपलब्धि, इलाज में रचा इतिहास
इसके अलावा उदयपुर में 8, पाली में 24, अजमेर में 54, धौलपुर में 12, बांसवाड़ा में 8,
गंगानगर में 9, चूरू में 5, सिरोही में 6 ,भरतपुर में 7 ,अलवर में 43,
जोधपुर में 70, बारां में 17, डूंगरपुर में 17, प्रतापगढ़ में 12, सवाई माधोपुर में 19,
चित्तौड़गढ़ में 17 ,हनुमानगढ़ में 31, भीलवाड़ा में 27, जालौर में 25, बीकानेर में 32,
झालावाड़ में 23, नागौर में 17, राजसमंद 21 ,बाड़मेर में 23 और बूंदी में 21 और लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं।
प्रदेश में अब कुल रोगियों की संख्या94854 हो गई है।
इसमें से15761 लोग संक्रमित बचे हैं।
यह लोग रिकवर हो गए हैं या फिर डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं।
देश में पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड एक लाख से ज़्यादा संक्रमित
देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है।
मंगलवार को एक लाख से ज़्यादा मरीज़ मिले।
यह किसी भी एक दिन में देश में ही नहीं दुनिया में पहली बार हुआ है।
अब तक देश में 43,55,680 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
इनमें से साढ़े तीन लाख तो 4 दिन में ही बढ़े हैं।
चिंता की बात यह भी कि पिछले 24 घंटों में मौतों कि संख्या 1532 हो गई है।
दूसरी ओर राहत की खबर यह है कि इसी समय में 89,446 लोग ठीक भी हुए हैं।
जहां मृत्यु दर 1.69 है वहीं ठीक होने की दर 77. 73 है।