प्रदेश में सोमवार की सुबह 645 और लोगों को कोरोना के अपनी चपेट में ले लिया है ।
इसके बाद प्रदेश में अब तक कोरोना की शिकार लोगों की संख्या अस्सी हजार से पार होकर 80872 हो गई है।
वहीं पांच और लोगों की मौत होने के बाद अब तक मरने वालों की संख्या 1048 जा पहुंची है।
राजस्थान में रविवार को जहां जयपुर जोधपुर, अलवर ,कोटा जिलों के अलावा झालावाड़ में कोरोना विस्फोट हुआ था।
वही सोमवार को सुबह-सुबह ही उदयपुर में कोरोना की विस्फोटक स्थिति बन गई है।
उदयपुर में 121 नए रोगी सुबह पहले सामने आए हैं ।
यह भी पढे: स्कूल फीस मुद्दे को लेकर पहली बार राजस्थान बंद
ऐसे में उदयपुर में भी कोरोना अपने पांव पसारता नजर आ रहा है।
जयपुर में हालात खराब होती ही जा रहे हैं। जयपुर में 127 नए रोगी सामने आए हैं।
पाली में 36, अजमेर में 30, धौलपुर में 12, सिरोही में 28, भरतपुर में 13, कोटा में 89, अलवर में 52, जोधपुर में 41, बारा मैं 29, टोंक में 24, डूंगरपुर में 18, सवाई माधोपुर में 9, भीलवाड़ा में 8, बीकानेर में 29, झालावाड़ में 39, झुंझुनू में 15, नागौर में 21, राजसमंद में 4 नए संक्रमित सामने आए हैं।
प्रदेश में 80872 कुल रोगियों में से 14515 संक्रमित ही अभी अस्पतालों और होम आइसोलेशन में है।
जिन का इलाज चल रहा है ।
बाकी रिकवर हो चुके हैं या फिर ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं।