राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी संभालने के बाद दत्तात्रेय होसबोले पहली बार राजस्थान से जुड़े आयोजन में शिरकत करेंगे। वे यहां प्रताप गौरव केंद्र की ओर से महाराणा प्रताप जयंती समारोह के तहत 12 जून से शुरू हो रहे ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। नौ दिवसीय इस वर्चुअल आयोजन में सर कार्यवाह होसबोले के अलावा कई अन्य गणमान्य शख्सियतें भी शामिल होंगी।
जानकारी के अनुसार प्रताप गौरव केंद्र की ओर से आरएसएस सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले 12 जून से 20 जून तक आयोजित हो रहे वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे। नौ दिन तक चलने वाले आयोजन के दौरान परिचर्चा, प्रतियोगिता और काव्यपाठ सहित अलग-अलग सत्रों में कई कार्यक्रम होंगे। प्रतिदिन शाम 5 बजे संवाद कार्यक्रम भी रखा जाएगा।
आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों के अनुसार इस आयोजन में आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के अलावा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति केजी सुरेश, विश्व हिन्दू परिषद् की केंद्रीय प्रबंध समिति के सदस्य धर्मनारायण शर्मा, राम जन्मभूमी मंदिर निर्माण ट्रस्ट के महामंत्री चम्पतराय, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, सुप्रीमकोर्ट एडवोकेट मोनिका अरोड़ा और वरिष्ठ पत्रकार व् चिंतक पुष्पेंद्र कुल्श्रेष्ठ आदि का संबोधन भी होगा।