दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी मिली है. मालीवाल को दो अलग-अलग इंस्टाग्राम अकाउंट से धमकी मिली है. दोनों यूजर्स ने उनके खिलाफ अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया और रेप की धमकी दी है. उसके बाद स्वाति मालीवाल ने इस मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस से की है और इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मी टू कैंपेन में 10 महिलाओं ने निर्देशक व बिग बॉस प्रतियोगी साजिद खान के खिलाफ गंभीर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. उनमें से कुछ ने कहा था कि हासफुल-4 फिल्म के ऑडिशन के दौरान जब वे नाबालिग थी साजिद खान ने उनसे कहा था कि अपने पूरे कपड़े उतार दें.
इसके अलावा दिल्ली महिला आयोग चीफ स्वाति मालीवाल ने कहा कि एक और महिला ने कहा था कि हमशकल फिल्म के ऑडिशन के दौरान कपड़े उतारने को कहा गया. इसे लेकर मैंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से शिकायत की थी कि उन्हें बिग बॉस शो से निकाला जाए. जिसके बाद मुझे रेप की धमकियां मिल रही हैं. जिसे लेकर मैंने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है.
इससे पहले भी किया था ट्वीट
इससे पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा था “साजिद खान के ख़िलाफ़ 10 महिलाओं ने #MeToo मूव्मेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे. ये सभी कम्प्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है. अब ऐसे आदमी को Bigg Boss में जगह दी गयी है जो कि पूरी तरह ग़लत है. मैंने @ianuragthakur जी को पत्र लिखा है की साजिद खान को इस शो से हटवाएँ!”
पुतिन के परमाणु धमकी पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति, कहा-विनाशकारी परिणाम होंगे