नई दिल्ली: शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली पब्लिक स्कूल रोहिणी की मान्यता रद्द कर दी है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में फीस बढ़ाकर नियमों का उल्लंघन करने के लिए रोहिणी में दिल्ली पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द कर सख्त कार्रवाई की है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक फीस में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ मिली शिकायतों के बाद दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने डीपीएस को नोटिस जारी किया था. जिसका जवाब संतोषजनक नहीं मिला, जिसके बाद शिक्षा निदेशालय ने स्कूल की मान्यता रद्द करने का आदेश जारी किया है. इतना ही नहीं अब इसमें अगले साल के लिए एडमीशन नहीं किया जाएगा.
MCD चुनाव: रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत, बीजेपी 105 सीटों पर आगे, कांग्रेस का बुरा हाल