राजस्थान के झुंझुनूं में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच भूकंप के तीव्र झटके से धरती हिलने लगी. राजस्थान के झुंझुनूं में 3.2 तीव्रता के भूकंप से घरों से लोग बहार निकलने लगे थे. जो कि इससे जान-माल का नुकसान नहीं हुआ
राजस्थान के झुंझुनूं में मंगलवार सुबह 9.21 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके जिले के उदयपुरवाटी, चिड़ावा, इस्लामपुर सहित कुछ इलाकों में महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 थी. मौसम केंद्र जयपुर के अधीक्षक शिव गणेश के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन में 10 किमी भीतर था.
भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग घरों के बाहर निकल आए. लॉकडाउन के कारण तथा सुबह का समय होने के कारण लोग घरों में थे। लोगों ने एक-दूसरे को और प्रशासन के यहां फोन कर इस बारे में जानकारी ली.