जयपुर: कोरोना की वजह से इस साल राजस्थान यूनिवर्सिटी के 5 वर्षीय लॉ कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया 3 महीने देरी से हो रही है।
छात्र 27 अगस्त से 15 सितंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।
हालांकि इस बार 5 ईयर लॉ में प्रवेश एंट्रेंस टेस्ट नहीं होगा।
रुलेट में 12वीं क्लास के अंकों और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर बीए-एलएलबी की सीट अलॉट होगी।
सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत संचालित इस कोर्स में 120 सीटें हैं।
जिनके लिए पिछले वर्ष 1150 आवेदन आए थे, हालांकि इस साल कोरोना की वजह से एडमिशन 3 महीने देरी से हो रहे हैं।
यह भी पढे: विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र, रोजाना 51 हजार कोरोना की हुई क्षमता
पर्सनल इंटरव्यू के लिए 19 सितंबर को मेरिट लिस्ट बनेगी, जबकि पहली एडमिशन लिस्ट 5 अक्टूबर को जारी की जाएगी।
इसके लिए आवेदन शुल्क 1 हजार रुपए रखा गया है, जोकि पिछले साल की तुलना में आधा है।
कुलपति प्रो. जेपी यादव ने स्पष्ट किया कि 5 वर्षीय लॉ कोर्स के लिए पूरे देश भर से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
इसके लिए विज्ञापन भी दिया गया है। साथ ही पर्सनल इंटरव्यू के लिए रिटायर्ड जज रिटायर्ड प्रोफेसर को सीटिंग अलाउंस भी देना होता है।