जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा हैं. प्रदेश में इस बीच एक अच्छी खबर भी सामने आई है. राजस्थान में कोरोना संक्रमण से अब तक 10 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो गए हैं. राजस्थान में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस की संख्या 13,338 हो गई है.
राजस्थान में 10 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 10, 125 लोग ठीक हो गए हैं. राजस्थान में कोरोना वायरस के नए 122 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 13,338 हो गई है. जिसमे से 2,904 एक्टिव केस है जब कि 10,125 लोग स्वस्थ हो कर अपने घर को जा चुके हैं. इस महामारी की वजह से प्रदेश में 309 लोगो की मौत हो चुकी हैं.
राजस्थान में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस राजधानी जयपुर में देखने को मिले. जयपुर में 2,628 पॉजिटिव केस सामने आए. दूसरे नंबर पर जोधपुर रहा. जोधपुर में 2,219 केस सामने आए. पाली मे 844, उदयपुर 624, नागौर 568, कोटा 548, अजमेर 432, शिकर 406, डुंगरपुर 391, झालावाड 346, अलवर 315, शिरोही 315, झूंझनुं 260, चूरु 208, जालोर 204, चीतोड़गढ 201, भीलवाड़ा 196, धौलपुर 188, टोंक 187, राजसमद 168, बाड़मेर 144, बिकानेर 138, दौसा 96, बांसवाड़ा 90, जैसलमेर 81 केस सामने आए.