राजस्थान में तेजी से कोरोना के नये पॉजिटिव केस बढ़ रहे है जो राज्य सरकार के लिए इस समय सबसे बड़ी चिंता और इससे निपटना सबसे बड़ी चुनौती है.
चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा का दावा है कि राज्य सरकार ने कोरोना नियंत्रण के लिए और मजबूत तैयारी कर ली है.
राजस्थान में निजी अस्पताल से लेकर RUHS , SMS मेडिकल कॉलेज और केंद्र सरकार के ESI जैसे अस्पतालों से आने वाले दिनों में किसी भी तरह की मदद कोरोना मरीजों को लेकर ली जा सकती है.
चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि कोरोना से पीड़ित मरीजों की जान बचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है.
इसीलिए मुख्यमंत्री के निर्देशों पर आरयूएचएस अस्पताल के चार गुना बैड को हाइफ्लो आक्सीजनयुक्त किया जाएगा.
ताकि गंभीर मरीजों को हाइफ्लो ऑक्सीजन आसानी से उपलब्ध करवाई जा सके.
यह भी पढे: 66929 कोरोना संक्रमित रिकवर हुए, 14373 का इलाज जारी
उन्होंने बताया कि कोविड के अन्य मरीजों के लिए आरयूएचएस में ही 100 बैड का कोविड केयर सेंटर भी बनाया जा रहा है.
शर्मा ने बताया कि यदि संक्रमण में बढ़ोतरी होती है तो सरकार पूरी तरह से तैयार है,
“यही नहीं निम्स मेडिकल कॉलेज में 25 आक्सीजन युक्त बैड और 75 कोविड केयर बैड विकसित किए जाएंगे.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यदि संक्रमण में बढ़ोतरी होती है तो सरकार पूरी तरह तैयार है.
इसके लिए निजी अस्पतालों को भी अधिगृहित किया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे अस्पतालों को अधिगृहित किया जाएगा,
सरकारी अस्पतालों की तरह उनमें भी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी.”
राज्य सरकार स्पस्ट कर चुकी है कि कोरोना संक्रमण काल में आम जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी.
यह भी पढे: इन शहरों में अलग-अलग बनेंगे 6 हजार 663 आवास
रकार ने तय किया है कोरोना जैसी महामारी में शिकायतें आना लाजिमी है इसलिए विभाग द्वारा सभी शिकायतों के तुरंत निस्तारण की व्यवस्था की जा रही है.
देश में 4 विधायक कोरोनावायरस से संक्रमित
राजस्थान में सोमवार को चार विधायक कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए।
कांग्रेस विधायक रमेश मीणा और भाजपा के तीन विधायक- हमीर सिंह भायल, अशोक लाहोटी और चंद्रभान सिंह आक्या कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं।
अशोक लाहोटी ने ट्वीट के जरिए संक्रमित होने की पुष्टि की है।
उन्होंने ट्वीट में कहा, कोविड-19 के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने जांच कराई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई।
पिछले दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मेरा उन सभी से अनुरोध है कि वे अपनी जांच करवाएं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।गहलोत ने ट्वीट किया,
मुझे जानकारी मिली है कि कांग्रेस विधायक रमेश मीणा, भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल और चंद्रभान सिंह आक्या कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए हैं,