राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 7 सितंबर से जयपुर मेट्रो नहीं चलाई जाएगी.
अब सितंबर के तीसरे सप्ताह में जयपुर मेट्रो का संचालन शुरू होगा.
इससे पहले केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से 7 सितंबर से मेट्रो चलाने का निर्णय लिया गया था,
लेकिन बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए अब मेट्रो 7 सितंबर से नहीं चलाई जाएगी.
इससे पहले खबर सामने आई थी कि 5 माह 17 दिन के बाद 7 सितंबर से शुरू होने वाली मेट्रो में यात्रा करते समय स्मार्ट कार्ड होना अनिवार्य है.
यह भी पढे: राजभवन सचिवालय में कोरोना की एंट्री, 4 कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद परिसर हुआ बंद
तभी सफर कर सकेंगे. अन्यथा मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट पर ही रोक दिया जाएगा.
स्मार्ट कार्ड को मेट्रो की वेबसाइट, एक्यूआर कोड़ और पॉश मशीन से रीचार्ज किया जा सकता है.
यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करना होगा.
इसके लिए मेट्रो प्रशासन द्वारा मेट्रो स्टेशनों पर दो गज की दूरी पर गोले बना दिए गए हैं.
वहीं कोच में एक सीट छोड़ कर दूसरी सीट पर रेड क्रॉस का निशान लगाया गया है.
एक कोच में अधिकतम 50 से ज्यादा लोग सफर नहीं कर सकेंगे.
वहीं अब रात 10 बजे तक मेट्रो का संचालन नहीं होगा.