जयपुर: गिरोह बनाकर हाइवे पर स्थित होटलों, ढाबों,पेट्रोल पम्प मालिकों ओर स्थानीय दुकानदारों को डरा-धमकाकर हफ्तावसूली व रंगदारी करने वाले दो बदमाशों को जयपुर ग्रामीण जिले की गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने चौमू कोर्ट के बाहर घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया। इनके एक साथी अणतपुरा निवासी विक्रम उर्फ विक्की यादव को जेसी भेजा जा चुका है। गैंग में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
एसपी जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बाबूलाल यादव पुत्र गणपत लाल यादव (23) गोविंदगढ़ थाना इलाके के सीताराम पुरा चारणवास गांव तथा अशोक यादव पुत्र श्रवण लाल (22) सुनार वाली ढाणी तन खेजरोली का रहने वाला है। इनके विरुद्ध गोविंदगढ़ थाने पर कई प्रकरण दर्ज है। स्थानीय क्षेत्र में आये दिन लडाई झगडा, छीना झपटी जैसी वारदाते करते रहते है। कई मामलों में डर से लोगों ने इनके विरुद्ध शिकायते पुलिस थाने पर दर्ज नहीं करवाई है। गैंग बनाकर हाइवे के होटल, ढाबो पैट्रोल पम्प व स्थानीय दुकानदारों से डरा धमकाकर रुपये पैसे ऐंठते है तथा हफ्ता वसूली व रंगदारी करते है।
थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों द्वारा रंगदारी व हफ्ता वसूली करने की सूचना मिलने पर सीओ गोविन्दगढ के आदेश पर थानाधिकारी द्वारा एसआई संजय वर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने कांस्टेबल महेन्द्र सिंह की सूचना पर दोनों आरोपितों को चौमू कोर्ट से दस्तयाब कर लिया।