गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को होना है. इस बीच गुजरात चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री हो चुकी है. मोदी सरकार के मंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान की एंट्री की और कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि गुजरात में कांग्रेस की सरकार बने. गौरतलब है कि राजस्थान के बीजेपी नेता उत्तर गुजरात के बनासकांठा में प्रचार कर रहे हैं.
मोदी सरकार के मंत्री कैलाश चौधरी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कहा कि ”पाकिस्तान नहीं चाहता कि गुजरात में किसी भी कीमत पर बीजेपी की सरकार बने, वह चाहता है कि गुजरात में कांग्रेस की सरकार बने.” हमें तय करना है कि पाकिस्तान को खुश करना है या नहीं. आगे मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को हमें एक गलती से खुश नहीं करना है. ये आम चुनाव नहीं है ये देश का चुनाव है, सारी दुनिया देख रही है, हमारा पड़ोसी देश भी देख रहा है.
गुजरात में बीजेपी की जीत का भरोसा जताते हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन देश है, बीजेपी गुजरात में 150 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बना रही है.
गौरतलब है कि देश में जब भी कोई चुनाव होता है तो भारतीय जनता पार्टी का नेता बिना पाकिस्तान का नाम लिए प्रचार नहीं कर सकते, चाहे लोकसभा चुनाव हो, ग्राम पंचायत चुनाव हो या फिर विधानसभा चुनाव, जिक्र करना जरूरी हो गया है. हर चुनाव में भाजपा नेता पाकिस्तान का नाम लेकर भाषण करते हुए नजर आ जाते हैं.
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे फारूक अब्दुल्ला, कहा- देश की एकता-अखंडता बनाए रखना जरूरी