गांधीनगर: आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव पर जोर दे रही है. पंजाब की तरह गुजरात में भी आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए लोगों से राय मांगी है. अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए एक नंबर का ऐलान भी किया है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की.
केजरीवाल ने क्या कहा?
सूरत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में 27 साल शासन किया, लेकिन इन 27 वर्षों के शासन में इन्होंने एक भी काम नहीं किया. बीजेपी का अभियान आम आदमी पार्टी को कोसने पर केंद्रित है. लोग महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहे हैं. पहले विजय रूपाणी थे अब उनकी जगह भूपेंद्र पटेल को बैठा दिया. इन लोगों का मानना है कि विजय रूपाणी भ्रष्ट थे. इसलिए एक साल पहले उन्हें हटा दिया गया था.
दिल्ली में बैठकर ये लोग मुख्यमंत्री बदल रहे हैं. जनता तय करती है कि मुख्यमंत्री कौन होगा. आम आदमी पार्टी लोगों से पूछकर तय करती है कि वे किसे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. पंजाब चुनाव में हमने लोगों से पूछा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा? लोगों ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री चुना. हम चाहते हैं कि गुजरात के लोग भी हमें बताएं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए. हम एक नंबर और एक ईमेल ID जारी कर रहे हैं. आप 3 नवंबर को शाम 5 बजे तक इस पर अपनी राय भेज सकते हैं. हम 4 नवंबर को परिणाम घोषित करेंगे.
केजरीवाल ने जारी किया नंबर
केजरीवाल ने 6357000360 नंबर जारी करते हुए कहा कि आप इस नंबर पर एसएमएस, व्हाट्सएप मैसेज और वॉयस मैसेज भेज सकते हैं. इसके अलावा एक ईमेल भी घोषित किया गया है [email protected] आप अपनी पसंद भेज सकते हैं.
31 अक्टूबर से नए ट्रैक पर चलेगी अहमदाबाद-उदयपुर ट्रेन, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी